Daily Current Affairs Quiz in Hindi – 30 करेंट अफेयर्स क्विज और उनके सही जवाब

Daily Current Affairs Quiz in Hindi – 30 करेंट अफेयर्स क्विज और उनके सही जवाब

Daily Current Affairs Quiz in Hindi – नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लाये है क बेहद ही शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आपको न केवल बेहतर जानकारी मिलेगी अपितु आपकी एग्जाम की तैयारी को भी नया आयाम मिलेगा.

तो आइए जानते हैं Daily Current Affairs Quiz in Hindi के बेहद ही ख़ास और चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो ना केवल आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित होंगे, अपितु आपने ज्ञान को भी बढ़ाएंगे.

प्रशन –  भारत क्लीनटेक मैन्युफैक्चरिंग प्लेटफॉर्म हाल ही में किसने लांच किया?

  • राजनाथ सिंह
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • अमित शाह
  • पीयूष गोयल

उत्तर – पीयूष गोयल

प्रशन –  रक्षा और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में कई द्विपक्षीय समझौतों पर भारत और किस देश के बीच हस्ताक्षर किए गए?

  • कुवैत
  • दुबई
  • बांग्लादेश
  • अफ़ग़ानिस्तान

उत्तर – कुवैत

Kumbh 2025 GK Quiz

प्रशन –  सी-डॉट ने किन संस्थानों के साथ वाइडबैंड स्पेक्ट्रम-सेंसर एएसआईसी-चिप विकसित करने के लिए समझौता किया है?

  • आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर
  • आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी जम्मू और आईआईटी मंडी
  • आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी हैदराबाद

उत्तर – आईआईटी जम्मू और आईआईटी मंडी

Weekly Current Affairs Quiz Hindi January 2025

प्रशन –  हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का नाम हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसके सम्मान में बदला है?

  • डॉ. मनमोहन सिंह
  • जवाहरलाल नेहरू
  • इंदिरा गांधी
  • अटल बिहारी वाजपेयी

उत्तर – डॉ. मनमोहन सिंह

प्रशन –  30 दिसंबर को किसके द्वारा ‘स्पैडएक्स मिशन’ लॉन्च किया जाएगा?

उत्तर – ISRO

प्रशन –  राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के उनके अध्यक्षों और पीठासीन के अधिकारियों के 28वें सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

  • जापान
  • भारत
  • यूएसए
  • फ्रांस

उत्तर – भारत

प्रशन –  किस संगठन द्वारा नाग मार्क 2 (Nag Mark 2) एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल विकसित की गई है?

  • बीईएल
  • डीआरडीओ
  • इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री
  • इसरो

उत्तर – डीआरडीओ

प्रशन –  निसान और होंडा ने हाल ही में विलय की घोषणा की, जिसे किस वर्ष तक पूरा किया जाने का लक्ष्य है?

  • वर्ष 2025
  • वर्ष 2026
  • वर्ष 2027
  • वर्ष 2028

उत्तर – वर्ष 2026

प्रशन –  भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला पीएम मोदी ने कहां रखी?

  • मुंबई
  • विशाखापत्तनम
  • अहमदाबाद
  • चेन्नई

उत्तर – विशाखापत्तनम

Top Daily Current Affairs Quiz in Hindi

प्रशन –  ज़ेड-मोड़ टनल या सोनमर्ग टनल का उद्घाटन भारत में किसने किया?

  • अमित शाह
  • नरेंद्र मोदी
  • राजनाथ सिंह
  • पीयूष गोयल

उत्तर – नरेंद्र मोदी 

प्रशन –  भारत के पहले केबल-स्टे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन कहां पर किया गया?

  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू और कश्मीर
  • तमिलनाडु
  • अरुणाचल प्रदेश

उत्तर – जम्मू और कश्मीर

Top Daily Current Affairs Quiz

प्रशन –  किस तारीख को भारत में प्रतिवर्ष ‘सुशासन दिवस’ मनाया जाता है?

  • 5 दिसंबर
  • 15 दिसंबर
  • 25 दिसंबर
  • 31 दिसंबर

उत्तर – 25 दिसंबर

प्रशन –  विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन कहां पर किया जा रहा है?

  • नासिक
  • हरिद्वार
  • नई दिल्ली
  • भोपाल

उत्तर – नई दिल्ली

प्रशन –  हिमाचल प्रदेश में ट्रांस-गिरि क्षेत्र की हट्टी जनजातियों के लिए सबसे बड़ा वार्षिक उत्सव कौन सा है?

  • बोदा त्यौहार
  • लोहड़ी
  • दशहरा
  • फसल उत्सव

उत्तर – बोदा त्यौहार

प्रशन –  रक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में किसके समग्र क्षमता विकास पर विचार करने के लिए एक समिति गठित की गई है?

  • जल सेना
  • थल सेना
  • भारतीय वायुसेना
  • सभी

उत्तर – भारतीय वायुसेना

प्रशन –  किस शहर में ऑल इंडिया रेडियो के विशेष ‘कुंभवाणी’ चैनल का उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया?

  • वाराणसी
  • लखनऊ
  • प्रयागराज
  • गोरखपुर

उत्तर – प्रयागराज

प्रशन –  इंडियन पुलिस फाउंडेशन का नया अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया है?

  • राजीव रंजन
  • रामेश्वर सिन्हा
  • अभिनव कुमार
  • ओपी सिंह

उत्तर –  ओपी सिंह

प्रशन –  दलित छात्रों के लिए हाल ही में किस राज्य में डॉ अम्बेडकर छात्रवृत्ति शुरू की गयी है

  • तमिलनाडु
  • दिल्ली
  • लदाख
  • मुंबई

उत्तर – दिल्ली

प्रशन –  आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का नया कप्तान किस खिलाडी को नियुक्त किया गया है?

  • स्टीव स्मिथ
  • श्रेयस अय्यर
  • यजुवेंद्र चहल
  • अक्षर पटेल

उत्तर – श्रेयस अय्यर

Best Daily Current Affairs Quiz in Hindi

प्रशन –  हाल ही में कहां पर वस्तु एवं सेवा कर परिषद की 55वीं बैठक आयोजित हुई है?

  • जैसेलमेर
  • जयपुर
  • हिस्सार
  • सिरसा

उत्तर – जैसेलमेर

प्रशन –  नवाफ सलाम को हाल ही में किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है? 

  • लेबनान
  • क़तर
  • पाकिस्तान
  • बहरीन

उत्तर – लेबनान

प्रशन –  केंद्र सरकार ने हाल ही में किस राज्य में 47 इथेनॉल परियोजनाओं को ऋण सब्सिडी के लिए मंजूरी दी है?

  • ओडिशा
  • बिहार
  • नैनीताल
  • शिमला

उत्तर – बिहार

प्रशन –  बीसीसीआई के नए सचिव के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया?

  • अंगद बेदी
  • देवजीत सैकिया
  • निखिल चोपड़ा
  • राजीव शुक्ला

उत्तर – देवजीत सैकिया

प्रशन –  किस राज्य को हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा ‘2025 के लिए वैश्चिक गंतव्यों’ में से एक के रूप में मान्यता दी गई है?

  • मध्य प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश
  • बैंगलोर

उत्तर – मध्य प्रदेश

प्रशन –  एएफआई के नवगठित एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में किस पूर्व खिलाड़ी को नियुक्त किया गया है?

  • बजरंग पुनिया
  • नीरज चोपड़ा
  • पीटी उषा
  • अंजू बॉबी जॉर्ज

उत्तर – अंजू बॉबी जॉर्ज

प्रशन –  गणतंत्र दिवस परेड 2025 के लिए हाल ही में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल कितनी झांकियों का चयन किया गया है?

  • 15
  • 16
  • 17
  • 18

उत्तर – 15

तो दोस्तों, उम्मीद है हमारी यह पोस्ट “Daily Current Affairs Quiz in Hindi” आपके काफी काम आई होगी, ऐसी अन्य पोस्ट्स के लिए हमारे पेज को बुकमार्क कर ले शेयर करना मत भूले, शुक्रिया.

Thanks for visiting GK Questions in Hindi

Summary
Daily Current Affairs Quiz in Hindi – 30 करेंट अफेयर्स क्विज और उनके सही जवाब
Article Name
Daily Current Affairs Quiz in Hindi – 30 करेंट अफेयर्स क्विज और उनके सही जवाब
Description
आइये आज पढ़ते है Daily Current Affairs Quiz in Hindi – 30 करेंट अफेयर्स क्विज और उनके सही जवाब, यह आपके भविष्य में भी काम आयेंगे.
Author
Publisher Name
Chandigarh News
Publisher Logo

Leave a Comment