Top 10 GK Quiz for Class 10 Students
नमस्कार दोस्तों, 10th class students के लिए यह साल बेहद ही बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकी इसमें बोर्ड के एग्जाम होते है, और ऐसे में आपकी जनरल नॉलेज पे पकड़ मजबूत होना बेहद ज़रूरी होता है, ऐसे में हमारे इस ब्लॉग में आपके लिए ढेरो GK Questions in Hindi उपलब्ध है, जिन्हें पढ़कर और उनके जवाब जानकार आप खुद को और परिपक्व कर सकते है. तो आइये शुरू करे “Top 10 GK Quiz for Class 10 Students”.
General Knowledge Questions for class 10 – Top 10 GK Quiz for Class 10 Students
क्या आपको पता है के अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है?
अगुलहास धारा हिन्द महासागर में बनती है.
कुण्डापुर एंव करवार कच्छ वनस्पति स्थान कहाँ स्थित हैं?
कुण्डापुर एंव करवार कच्छ वनस्पति स्थान कहाँ कर्नाटक राज्य में स्थित हैं
अशोक के शिलालेखों की लिपि क्या है?
अशोक के शिलालेखों की लिपि को ब्राह्यी कहते है.
भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई थी?
भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना दामोदर नदी पर बनाई गई थी.
महात्मा गांधीजी को ‘अधनंगा फकीर’ किसने कहा?
चर्चिल ने महात्मा गांधीजी को ‘अधनंगा फकीर’ कहा था.
धान की खेती के लिए उत्तम मिट्टी कौन सी है?
की खेती के लिए उत्तम मिट्टी दोमट मिट्टी होती है.
पर्सनल कंप्यूटर के जनक कौन है?
एडवर्ड रॉबर्ट को पर्सनल कंप्यूटर का जनक माना जाता है.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है?
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है.
21 जनवरी को किसका जन्म दिवस मनाया जाता है?
21 जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह का जन्म दिवस मनाया जाता है.
काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है?
काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क असम में है.
40 Bonus GK Quiz for Class 10 Students in Hindi
पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है?
पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग लोहा और निकेल का बना होता है.
भारत में प्रथम स्थापित परमाणु-संयंत्र (Atomic Plant) कौन-सा है?
भारत में प्रथम स्थापित परमाणु-संयंत्र तारापुर परमाणु संयंत्र है.
महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में उल्लेख सबसे पहले किसने किया था?
सुभाषचन्द्र बोस ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में उल्लेख किया था.
आगरा शहर को किसने बसाया?
सिकन्द लोदी ने आगरा शहर को बसाया था.
ऑपरेशन फ्लड से सम्बन्धित है?
ऑपरेशन फ्लड डेयरी विकास से सम्बन्धित है
10th Class GK Questions
ब्राह्यी लिपि को किसने स्पष्ट किया?
जेम्स प्रिन्सेप ने ब्राह्यी लिपि को स्पष्ट किया.
31 मई किस रूप में मनाया जाता है?
31 मई एण्टीटुबैको डे के रूप में मनाया जाता है.
राणा प्रताप सागर सम्बन्धित है?
राणा प्रताप सागर जल विद्युत से सम्बन्धित है
महात्मा गांधी का जन्म हुआ था?
महात्मा गांधी का जन्म 1869 में हुआ था.
प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहाँ हुआ था?
प्रथम गोलमेज सम्मेलन लन्दन में हुआ था.
GK of Class 10 – Top 10 GK Quiz for Class 10 Students
विन्ध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी है?
विन्ध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी का नाम नर्मदा है.
इनमें किसको जापान का मैनचेस्टर कहा जाता है?
ओसाका को जापान का मैनचेस्टर कहा जाता है
कौन सा देश कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है?
अमेरिका कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है
पृथ्वी पर दिन और रात होने के क्या कारण हैं?
पृथ्वी पर दिन और रात दैनिक गति के कारण होते है.
10th General Knowledge Questions
बिहू निम्नलिखित में से किसका लोकप्रिय उत्सव है?
बिहू असम का लोकप्रिय उत्सव है.
कौन से भारतीय शहर हेवी इलेक्ट्रिकल्स से संबंधित है?
भोपाल को हेवी इलेक्ट्रिकल्स सिटी के नाम से जाना जाता है.
‘पुलिस स्मृति दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
‘पुलिस स्मृति दिवस’ 21 अक्टूबर को मनाया जाता है.
भारत में हरित क्रान्ति का श्रेय जिस सुविख्यात कृषि औद्योगिकीविज्ञ को जाता है, क्या आप उनका नाम बता असकते है?
भारत में हरित क्रान्ति का श्रेय डॉ. वर्गीस कुरियन को जाता है
महात्मा गांधी किनसे प्रभावित थे?
महात्मा गांधी लिओ टॉलस्टॉय से बेहद प्रभावित थे.
विवेकानन्द रॉक मेमोरियल कहाँ स्थित है?
विवेकानन्द रॉक मेमोरियल तमिलनाडु में स्थित है.
GK Question Class 10th
सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है है?
सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है.
राष्ट्रिय प्रतीक के निचले भाग में उत्क्रीर्णित शब्द ‘सत्यमेव जयते’ किस सन्दर्भ से लिए गए हैं?
राष्ट्रिय प्रतीक के निचले भाग में उत्क्रीर्णित शब्द ‘सत्यमेव जयते’ मुदकोपनिषद् के सन्दर्भ से लिए गए हैं.
हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है?
हिन्दी देवनागरी लिपि में लिखी जाती है.
किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है?
अरुणाचल प्रदेश की सीमा चीन से जुड़ी हुई है.
भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान ‘Deccan Educational Society’ नामक संस्था की स्थापना किसने की थी?
Deccan Educational Society नामक संस्था की स्थापना बाल गंगाधर तिलक जी ने की थी.
‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ 7 दिसम्बर को मनाया जाता है.
GK Questions and Answers for Class 10
‘भारत भारतीयों के लिए ‘ नारा किस संस्था ने दिया था?
‘भारत भारतीयों के लिए ‘ नारा आर्य समाज ने दिया था.
किस सवतंत्र सेनानी को पंजाब केसरी के नाम से जाना जाता था?
लाला राजपत राय को पंजाब केसरी के नाम से जाना जाता था.
1857 के गदर के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
गदर के समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड केनिंग था.
सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
सबसे छोटा ग्रह बुध है.
पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकतम दूरी किस तिथि को होती है?
पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकतम दूरी 4 जुलाई को होती है.
मैंगनीज के उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है, प्रथम देश कौन सा है?
मैंगनीज के उत्पादन में रुसी संघ प्रथम देश है.
GK Questions for Morning Assembly
इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फण्ड (Investor Protection Fund) किस संस्था ने स्थापित किया है?
इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फण्ड सेबी (SEBI) ने स्थापित किया है
गायत्री मंत्र किस पुस्तक से लिया गया है?
गायत्री मंत्र ऋग्वेद से लिया गया है
देश का लोह पुरुष किसे कहा जाता है?
सरदार पटेल को देश का लोह पुरुष कहा जाता है.
कितने वर्ष के पश्चात राष्ट्रीय जनगणना होती है?
राष्ट्रीय जनगणना दस वर्ष के पश्चात होती है.
‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ 29 अगस्त को मनाया जाता है.
दोस्तों, उम्मीद है हमारी यह पोस्ट “Top 10 GK Quiz for Class 10 Students” आपको पसंद आई होगी.
Thanks for visiting GK Questions in Hindi